बीजेपी प्रत्याशी ने खोल दी भीतरघात की पोल : राजीव महर्षि
श्रमिक मंत्र, देहरादून । ताश के महल की तरह दरक रहा भाजपा का किला । राजीव महर्षि ने कहा – अब यमुनोत्री के भाजपा प्रत्याशी ने खोल दी भीतरघात की पोल, तीन पहले लगा चुके गद्दारी का आरोप । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है कि शीशे के घर में रहने वालों को दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर अनावश्यक टिप्पणी करने से पहले भाजपा नेताओं को अपने घर को देखना चाहिए। भाजपा जिसे अनुशासित पार्टी कहा जाता है, आज ताश के महल की तरह दरक रही है। पहले लक्सर, काशीपुर और चम्पावत के भाजपा प्रत्यशियों द्वारा भीतरघात के आरोप सामने आने के बाद अब यमुनोत्री के विधायक ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष को गद्दार तक कहा जा रहा हो, उस पार्टी के नेता कांग्रेस पर अंगुली उठा रहे हैं।
राजीव महर्षि ने बताया कि भाजपा तीन सीटें लक्सर, काशीपुर और चम्पावत पर ही बैक फुट पर थी,अब उसमें यमुनोत्री सीट का नाम भी जुड़ गया है। अभी मतगणना होने में 18 दिन शेष हैं, तब तक इतने ही उम्मीदवार और भीतरघात की आशंका जता सकते हैं। इससे सिद्ध हो रहा है कि भाजपा 2022 का रण बुरी तरह हार रही है और मतगणना से पहले ही उसकी कलई खुल रही है। इसके बाद मतों की गिनती महज ओपचारिकता रह गई है।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि बात बात पर कांग्रेस की आलोचना करने वाले भाजपा नेताओं को अब अपना मुँह छिपाने के लिए बहाना ढूंढ़ लेना चाहिये। देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट ।