उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों से पांचवीं बार सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों से पांचवीं बार सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

श्रमिक मंत्र, देहरादून। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी तनावमुक्त होकर सम्मलित हों इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह पांचवीं बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। जिसमें बच्चों को बिना स्ट्रेस लिए परीक्षा देने, पूर्व में तैयारी पर फोकस और बिना चिंता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू हो गई हैं। इसे देखते हुए जिलों में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से आनलाइन संवाद करेंगे। उनका मनोबल बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने सबसे पहला परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 16 फरवरी, 2018 को, दूसरा 29 जनवरी, 2019 काे, तीसरा 20 जनवरी, 2020 काे आैर चौथी बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सात अप्रैल 2021 को बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित किया था।इस बार भी एक अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा पांचवीं बार कार्यक्रम होगा। इसे ऊधम सिंह नगर जिले के केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कालेजों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम को लेकर 30 मार्च को आनलाइन मीटिंग भी प्रस्तावित है। सीईओ रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि मीटिंग के बाद ही कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।