उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 31 मार्च को बिजली का नया टैरिफ करेगा जारी

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 31 मार्च को बिजली का नया टैरिफ करेगा जारी

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  ऊर्जा निगम के विद्युत दर बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का मंथन अंतिम दौर में है। 31 मार्च को बिजली का नया टैरिफ जारी किया जा सकता है। जिसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। ऊर्जा निगम ने कुल 4.5 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, आयोग ने उपभोक्ताओं पर कम से कम भार डाले जाने का दावा किया है। सूत्रों की मानें तो तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि टैरिफ में की जा सकती है। हर साल एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही बिजली की नई दरें भी लागू हो जाती हैं। इस बार भी ऊर्जा निगम ने बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है, जो कि आयोग की ओर से अंतिम मुहर लगने के बाद लागू कर दिया जाएगा। यूपीसीएल की ओर से नए वित्तीय वर्ष से बिजली की दरों में 4.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि, यूजेवीएनएल और पिटकुल की ओर से भी अपनी दरों में बढ़ोतरी का टैरिफ दिया गया है। कुल मिलाकर 10.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग के पास आया है। इस पर जनसुनवाई भी हो चुकी है। मार्च की शुरुआत में हुई जनसुनवाई में बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए उपभोक्ताओं ने ऊर्जा निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। बिजली कार्मिकों को दी जा रही रियायत और उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली दरें बढ़ाकर डाले जा रहे भार पर तीखी आपत्ति जताई गई। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।