चीन में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले

चीन में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले

श्रमिक मंत्र, देहरादून। चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर देश के फाइनेंशियल हब शंघाई में लाकडाउन लगा दिया गया है। जनसंख्या बहुल शहर शंघाई (Shanghai) में मंगलवार को लाकडाउन का दूसरा दिन है। इसके तहत प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया गया है। यहां के लोगों को कोरोना टेस्ट कराने तक घरों के भीतर ही रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। दरअसल यहां प्रतिदिन आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,400 से अधिक हो गई है। शंघाई में फिलहाल दो स्‍तरीय लाकडाउन लागू किया गया है, जिसके बाद यहां की करीब ढाई करोड़ की आबादी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गई है। लाकडाउन के पहले दिन हुआंगपु के पूर्व में रहने वाले लोगों को उनके घरों के भीतर रहने के निर्देश दे दिए गए थे जिनमें से अधिकतर को आसपास घूमने की इजाजत दी गई थी। वहां के दो लोगों ने रायटर्स को बताया कि उनके पड़ोसियों से जानकारी मिली कि उन्हें अपने घर से बाहर नहीं जाना है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।