नगर निगम व प्रशासन की टीम ने बरेली रोड से बायपास तक चलाया अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान

नगर निगम व प्रशासन की टीम ने बरेली रोड से बायपास तक चलाया अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान

श्रमिक मंत्र, देहरादून। नगर निगम व प्रशासन की टीम ने सोमवार को बरेली रोड तीनपानी से मंडी बायपास तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। व्यापारियों के समर्थन में मौके पर पहुंचे लालकुआं विधायक डा. मोहन बिष्ट से अधिकारियों की बहस हो गई। तभी कुछ स्थानीय लोग अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान को जायज बताते हुुए विधायक के सामने आ गए। एक बुजुर्ग ने कहा कि अतिक्रमण कर सड़क घेरना गलत है। पिछले दिनों बाइक गिरने से वह चोटिल हो गए थे। ऐसे अतिक्रमण को हटाना जरूरी है। विधायक बिष्ट ने अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों को समय देने व जगह का सीमांकन करने की मांग की। अधिकारियों ने लगातार मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह करने की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि सड़क, फुटपाथ व नाली पर हुए अस्थायी कब्जों को हटाया जा रहा है। पक्के कब्जों को हटाने से पहले सीमांकन किया जाता है। बाद में विधायक मौके से निकल गए। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चली कार्रवाई में 30 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। कई व्यापारियों का चालन किया गया। कार्रवाई को लेकर व्यापारियों व अधिकारियों के बीच कई बार बहस हुई। अभियान में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन समेत पूरी टीम मौजूद रही। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।