मनीष सिसोदिया कुछ ही देर में वित्त वर्ष के लिए दिल्ली का बजट करेंगे पेश
श्रमिक मंत्र, देहरादून। मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा पहुंच चुके हैं। वह कुछ देर बाद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट पेश करेंगे। बजट में अरविंद केजरीवाल की 10 गारंट योजना पर खास जोर रहेगा। शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह आउटकम बजट होगा और पिछले साल से 10 प्रतिशत अधिक बजट होगा। बजट में मुफ्त स्कीमों को जारी रखने का ऐलान होगा। इसके साथ मेट्रो समेत अन्य योजनाओं के लिए अनुदान का ऐलान किया जा सकता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।