सरकारी तेल कंपनियों में लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर हुई बढ़ोतरी

सरकारी तेल कंपनियों में लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर हुई बढ़ोतरी

श्रमिक मंत्र, देहरादून। दो दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद तीसरे दिन गुरुवार को कोई वृद्धि नहीं दर्ज की गई है। बता दें कि लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी की है। गुरुवार को भी हल्द्वानी में पेट्रोल 94.74 पैसे और डीजल 88.19 प्रति लीटर बिका। 22 और 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में जो बदलाव आया वो 137 दिनों के बाद हुआ है। अब लगातार दो दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद आज इनके रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पिछले वर्ष छह नवंबर से स्थिर थी। पिछले साल तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था। पर्वतीय जिलों में कीमत इससे अधिक पहुंच गई थी। पेट्रोल पंप मालिक व पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्ढा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में अगले कुछ दिन डीजल, पेट्रोल के दाम बढऩे तय हैं।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।