दिल्ली एनसीआर में आज तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान40 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान

 

दिल्ली एनसीआर में आज तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान40 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान

श्रमिक मंत्र, देहरादून। चक्रवात के असर से दो दिन तक राहत के बाद दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को दिन भर तेज धूप खिली रहेगी। तापमान 36 से 37 डिग्री रह सकता है। मार्च के अंत तक अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री पहुंच जाने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है । मौसम में बदलाव आने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है । प्रदेश के अधिकांश स्थानों में मौसम साफ रहेगा, तापमान में और वृद्धि होगी । पिछले कई दिन से खिल रही धूप के कारण बढ़ा तापमान, ऊना सबसे ज्यादा गर्म।बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है। मार्च महीने में ही उत्तर भारत में मई-जून महीने वाली गर्मी पड़ रही है। वहीं, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।