कोरोना के मामले कम होते ही लोगों ने शुरू कर दी लापरवाही बरतनी
श्रमिक मंत्र, देहरादून। गोरखपुर जिले में मार्च से कोरोना के मामले बेहद कम हो गए हैं। तीन से चार हजार की जांच में एक- दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। इसे देखते हुए लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। बिना मास्क के बाजार व अस्पतालों में लोग पहुंच रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बचाव की अपील की है।कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन चौथी लहर के आने की आशंका अभी है। क्योंकि चीन, दक्षिण कोरिया व यूरोप के देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसलिए उसे भारत में और गोरखपुर आने में देर नहीं लगेगी। यदि कोरोना संक्रमण पुन: लौटा तो लापरवाहियां लोगों पर भारी पड़ेंगी। क्योंकि लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। बाजारों व अस्पतालों में ऐसे लोगों की भीड़ है जो मास्क नहीं लगाए हैं। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।