पुष्‍कर सिंह धामी राज्‍य के 12वें मुख्‍यमंत्री, उत्‍तराखंड में पहली बार कोई नेता लगातार दोबारा लेगा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

पुष्‍कर सिंह धामी राज्‍य के 12वें मुख्‍यमंत्री, उत्‍तराखंड में पहली बार कोई नेता लगातार दोबारा लेगा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्‍तराखंड को पुष्‍कर सिंह धामी के रूप में नया मुख्‍यमंत्री मिल गया है। धामी राज्‍य के 12वें मुख्‍यमंत्री होंगे। वहीं सोमवार को धामी को विधायक दल का नेता घोषित करने के साथ ही 21 साल पुराना इतिहास भी बदल गया है। वह ये कि उत्‍तराखंड राज्‍य बनने के 21 साल ऐसा पहली बार हो रहा है। जब कोई नेता लगातार दोबारा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेगा। विधानसभा चुनाव में अपनी सीट से हारने के बाद भी केंद्रीय नेतृत्‍व ने धामी पर भरोसा दिखाते हुए उन्‍हें विधायक दल का नेता घोषित किया है। सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पुष्‍कर सिंह धामी के नाम पर मुख्‍यमंत्री पद के लिए मुहर लगी। बैठक में उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूद रहे। पुष्‍कर सिंह धामी के नेतृत्‍व में भाजपा ने विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला। उत्‍तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा को कुल 70 सीटों में से 47 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस मात्र 19 सीटों पर सिमट गई, जबकि बसपा को दो सीट और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी विजयी रहे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।