भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना के नेता यशवंत जाधव पर लगाया 1000 करोड़ रुपये के घोटाले करने का आरोप
श्रमिक मंत्र, देहरादून। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना के नेताओं के खिलाफ 1000 करोड़ रुपये के घोटाले करने का आरोप लगाया। सोमैया ने रविवार को कहा कि शिवसेना नेता यशवंत जाधव और उनकी विधायक पत्नी यामिनी यशवंत ने पिछले दो सालों में मुंबई में 36 पुरानी इमारतें खरीदीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अगले कुछ दिनों में ईडी, आयकर विभाग और कंपनी मामलों के मंत्रालय इनकी जांच करेंगे। भाजपा नेता ने दावा किया कि यशवंत जाधव और उनकी पत्नी ने पिछले 24 महीनों में 1000 करोड़ रुपये में इन संपत्तियों को खरीदा है, जिनमें 1000 फ्लैट, दुकानें और कार्यालय शामिल हैं। इस महीने के शुरू में शिवसेना नेता संजय राउत ने भी सोमैया पर करोड़ों के पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। राउत ने यह भी आरोप लगाया था कि सोमैया की पत्नी और बेटा ‘निकॉन ग्रीन विले प्रोजेक्ट’ में निदेशक हैं। उन्होंने एक शीर्ष ईडी अधिकारी पर भी पालघर स्थित इस प्रोजेक्ट में 260 करोड़ रुपये निवेश करने का आरोप लगाया था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।