उत्‍तरकाशी के अटाली गांव में होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया युवक बहा नदी में

 

उत्‍तरकाशी के अटाली गांव में होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया युवक बहा नदी में

श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्‍तरकाशी के अटाली गांव के पास भागीरथी नदी में बहे युवक की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस टीम शनिवार को खोज बचाव अभियान में फिर से जुट गई है। शुक्रवार शाम को होली खेलने के बाद युवक भागीरथी नदी में नहाने की गया था। लेकिन अचानक नदी में बह गया। युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जबकि इंद्रावती नदी में मानपुर के पास डूबे युवक का शव अग्निशमन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम को बरामद कर लिया है। यह युवक भी शुक्रवार को होली खेलने के बाद नदी में नहाने के लिए गया था। भटवाड़ी ब्लाक के अटाली गांव का युवक भागीरथी नदी में डूब गया था। बताया गया कि युवक अजय गुसाईं (23 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह गुसाईं ग्राम अठाली उपतहसील जोशियाड़ा तहसील भटवाड़ी होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।