चमोली पुलिस ने पतंजलि चारे के नाम पर हजारों रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

 

चमोली पुलिस ने पतंजलि चारे के नाम पर हजारों रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

श्रमिक मंत्र, देहरादून। चमोली पुलिस ने पतंजलि चारे के नाम पर हजारों रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह पूरे देश में फैला है, जो लोगों से पतंजलि चारे के नाम पर ऑनलाइन ठगी करता है। सात अक्तूबर वर्ष 2021 को जोशीमठ के भ्यूंडार गांव निवासी संजय सिंह चौहान ने गोविंदघाट थाने में लिखित तहरीर दी कि उनके पिता देवेंद्र चौहान ने ऑनलाइन पतंजलि चारा मंगवाने के लिए गूगल पर सर्च किया तो उन्हें डा. सुनील गुप्ता नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला। देवेंद्र ने उस मोबाइल नंबर पर फोन कर चारे के बारे में जानकारी मांगी, जिस पर उनसे चारे की डिलीवरी के लिए 9,860 रुपये मांगे गए। साथ ही 5100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 25000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर मांग की गई। उन्होंने इसका भुगतान गूगल पे के माध्यम से कर दिया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।