देहरादून पटेलनगर के लालपुल से लेकर कारगी चौक तक सड़क के दोनों ओर फैल रखा अतिक्रमण

 

देहरादून पटेलनगर के लालपुल से लेकर कारगी चौक तक सड़क के दोनों ओर फैल रखा अतिक्रमण श्रमिक मंत्र, देहरादून।  पटेलनगर के लालपुल से लेकर कारगी चौक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के आगे सरकारी मशीनरी बेबस नजर आ रही है। हाई कोर्ट के आदेश पर यहां वर्ष 2018 के अंत में आधा-अधूरा अतिक्रमण हटाया गया था। जिसकी परिणीति यह हुई कि सड़क के रीक्लेम (वापस लिए गए) हिस्से पर चौड़ीकरण कार्य तक नहीं किया जा सका। जिसके चलते पूरी सड़क पर दोबारा अतिक्रमण हो गया है।करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर कुछ हद तक मरम्मत का कार्य हाल में जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद किया गया। हालांकि, यह कार्य लालपुल से लेकर देहराखास चौक तक ही किया जा सका है। इससे आगे के भाग पर यूयूएसडीए (उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेलवपमेंट एजेंसी) की प्रस्तावित सीवर/पेयजल लाइन योजना के चलते मामला लटका गया है। सालभर से अधिक समय से ना तो लाइन बिछ पाई और ना ही सड़क का चौड़ीकरण ही हो पा रहा है। यदि चौड़ीकरण कार्य हो जाता तो अतिक्रमण पर भी कार्रवाई संभव थी। पूरी सड़क पर फुटपाथ नाम की चीज तक नहीं है। बहरहाल, सड़क पर ही राहगीरों को चलना पड़ता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।