देश में 12 से 14 साल तक के 2.60 लाख बच्चों ने पहले दिन लगवाया कोर्बेवैक्स टीका
श्रमिक मंत्र, देहरादून। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर देश में 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए बुधवार से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले ही दिन 2.60 लाख बच्चों ने कोर्बेवैक्स टीका लगवाया। वहीं, यूपी में दस हजार से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया। इस आयु वर्ग के 4.74 करोड़ से अधिक बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। अपने नागरिकों, अपने लोगों का टीकाकरण कराने के प्रयासों में आज भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन है। मैं सभी पात्र लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्रीराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की अभूतपूर्व सफलता के लिए विज्ञान की ताकत और लोगों के दृढ़ संकल्प को श्रेय दिया। उन्होंने बुधवार को कहा, हम इस जानलेवा महामारी से लड़ने में काफी बेहतर स्थिति में हैं। साथ ही हमें कोविड संबंधी सावधानियों का भी पालन करना होगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।