वाराणसी में मतगणना स्थल पर ईवीएम ले जाने के दौरान हुआ विरोध प्रदर्शन
श्रमिक मंत्र, देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा दो वाहनों से ईवीएम को यूपी कालेज प्रशिक्षण के लिए ले जाने की जानकारी के बाद भी वाराणसी में मतगणना स्थल पहड़िया में प्रदर्शन के दौरान लोग घायल भी हो गए। दरअसल पहड़िया मंडी को मतगणना स्थल बनाए जाने के बाद से यहां ईवीएम की निगरानी हो रही थी। मंगलवार की शाम दो वाहनों में ईवीएम को सपाइयों ने ले जाते समय पकड़ा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जो रात तक पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना रहा। विवाद की जानकारी होने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी आए। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने कई राउंड सपा, कांग्रेस और सुभासपा नेताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन रात नौ बजे तक कई राउंड की वार्ता नाकाम रही। डीएम कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने नेताओं को बैठकर समझाने का प्रयास किया लेकिन बैठक कई बार बेनतीजा होने की वजह से रात तक गफलत बनी रही। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।