सरसों के तेल की कीमतों में हुआ भारी इजाफा

सरसों के तेल की कीमतों में हुआ भारी इजाफा

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  सरसों तेल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। पंद्रह से बीस दिन पहले तक 140 रुपये प्रति लीटर वाला रिफाइंड अब 170-175 रुपये के भाव बिक रहा है। बाजार में तेल के पर्याप्त स्टाक के बाद भी फुटकर व्यापारियों को माल नहीं मिल रहा है। या फिर मिल भी रहा है तो उसके बदले मनमानी कीमत वसूली जा रही है। बाजार से जुड़े जानकारों के अनुसार रुस व यूक्रेन सनफ्लावर, सोया व पाम आयल के बड़े निर्यातक देश हैं युद्ध शुरू अभी महज ग्यारह दिन हुए हैं। कारोबारियों के अनुसार तेल कंपनियों के पास तीन महीने का तक का स्टाक रहता है। ऐसे में तेल के भाव आसमान छूने का कारण कालाबाजारी व मुनाफाखोरी है। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आगामी दिनों में कारोबार पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए कालाबाजारी सक्रिय हो गए हैं। आयात बंद दिखाकर मुनाफाखोरों ने सनफ्लावर और पाम आयल के दाम बढ़ा दिए हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।