कल चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलेट की गणना के साथ चलेगी ईवीएम के मतों की गणना

 

कल चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलेट की गणना के साथ चलेगी ईवीएम के मतों की गणना

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना में इस बार पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की गणना ईवीएम के मतों की गणना के साथ चलेगी। अभी तक हुए चुनावों में पोस्टल बैलेट की गणना के बाद ही ईवीएम की गणना की जाती थी। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गणना अलग-अलग कक्षों में होगी। हर कक्ष में जगह के हिसाब से सात से लेकर 14 टेबल लगाई जाएंगी। इनमें पोलिंग बूथ की संख्या के हिसाब से चक्रवार मतगणना की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना सुबह आठ बजे तो ईवीएम पर वोट की गणना साढ़े आठ बजे से शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल पर किसी का भी मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को होनी है। इसके लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतगणना के लिए 13 केंद्र, यानी हर जिले में एक केंद्र बनाया गया है, जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी गई हैं। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। इसमें बाहर पुलिस कर्मी, इनके भीतर वाले क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस बल और मतगणना स्थलों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगी। मतगणना पर नजर रखने के लिए 70 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। हर विधानसभा सीट के लिए एक पर्यवेक्षक की तैनाती सुनिश्चित की गई है। श्रमिक मंत्र संवाददाता  की ये खास रिपोर्ट।