पलटन बाजार में चल रहे कार्यों को लेकर विवाद का मामला पंहुचा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास

पलटन बाजार में चल रहे कार्यों को लेकर विवाद का मामला पंहुचा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास

श्रमिक मंत्र, देहरादून। स्मार्ट सिटी कंपनी के तहत पलटन बाजार में चल रहे कार्यों को लेकर विवाद का मामला अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दरबार पहुंच गया है। बिजली के फीडर सड़क पर लगाने के विरोध कर रहे व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से टाइल्स की निम्न गुणवत्ता की शिकायत कर जांच की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने मामले में अगले एक-दो दिन के भीतर स्मार्ट सिटी व शासन के अधिकारियों की बैठक बुलाने की बात कही। साथ ही स्मार्ट सिटी के सीईओ व जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार को फोन कर स्मार्ट सिटी के तहत मुख्य बाजार में चल रहे निर्माण कार्यों पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिए। महापौर सुनील उनियाल गामा व राजपुर विधायक खजानदास के साथ व्यापारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और अपना पक्ष रखा। महापौर ने बताया कि जो बिजली का फीडर बाजार में मुख्य मार्ग पर दुकानों के बाहर रखा जा रहा, उससे करीब चार-चार फीट का अतिक्रमण दोनों ओर हो रहा है। इसका आकार अधिक बड़ा है और भविष्य में यह बाजार में अतिक्रमण को ही बढ़ावा देगा। महापौर ने कहा कि कंपनी व प्रशासन खुद अतिक्रमण करा रहे। बीते डेढ़ साल से स्मार्ट सिटी के कार्यों से बाजार में व्यापारियों, आम जनमानस एवं ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही। महापौर ने निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगा इन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। विधायक खजानदास ने कहा कि बाजार में जो टाइल्स लगाई गई हैं वह गुणवत्ता में बेहद खराब हैं। इन्हें बदला जाना जरूरी है और इसके लिए कंपनी को व्यपारियों समेत बैठक कर योजना बनानी होगी। विधायक ने लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग भी की। इस दौरान दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक व भाजपा नेता अनिल गोयल ने कहा कि बिजली के फीडर को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। यही वजह है कि दो दिन पूर्व व्यापारियों ने बाजार में नाराजगी भी जताई व स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए जा रहे फीडर को हटाने का कदम उठाया गया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।