कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे देहरादून
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा और बीवी पाटिल देहरादून पहुंचे हैं। यहां वह कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के लिए पहुंचे हैं। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद हैं। हाईकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक की इस बैठक में, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।