परिवहन विभाग व्यवसायिक वाहनों से ग्रीन सेस लेने का खाका कर रहा तैयार
श्रमिक मंत्र, देहरादून। परिवहन विभाग उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले व्यवसायिक वाहनों से ग्रीन सेस लेने की तैयारी कर रहा है। परिवहन विभाग इसके लिए योजना का खाका तैयार कर रहा है। इसके तहत इन वाहनों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का सेस लिया जा सकता है। इस टैक्स को उत्तराखंड आने के लिए जारी होने वाले परमिट पर लिए जाने की योजना है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय प्रस्ताव के शासन में जाने के बाद लिया जाएगा। प्रदेश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उपायों और दुर्घटना संभावित स्थल व मार्गो को ठीक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने दिसंबर 2012 से सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर ग्रीन सेस लागू किया है। नए वाहनों के पंजीकरण के दौरान एक निर्धारित राशि ग्रीन सेस के लिए तय की गई है। इसमें पेट्रोल चलित चौपहिया वाहनों से 1500 रुपये, डीजल चलित चौपहिया वाहनों से 3000 रुपये और दुपहिया वाहनों से छह सौ रुपये ग्रीन सेस लेने का प्रविधान किया गया। वहीं व्यावसायिक वाहनों से फिटनेस के दौरान यही शुल्क लिया जाता है। निजी वाहनों में 15 वर्ष बाद रिन्यूअल के समय इसी दर से ग्रीन सेस लिया जाता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।