महाविद्यालय नरेन्द्र नगर के छात्र-छात्राओं ने किया आर्टिफिशियल रॉक वाल का निर्माण

 

महाविद्यालय नरेन्द्र नगर के छात्र-छात्राओं ने किया आर्टिफिशियल रॉक वाल का निर्माण

श्रमिक मंत्र, देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्वतारोहण, आपदा प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास के लिए पर्यटन अध्ययन विभाग की ओर से आर्टिफिशियल रॉक वाल का निर्माण किया गया है। इसमें प्रतिभागी छात्रों को रॉक क्लाइबिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालय के पर्यटन अध्ययन विभाग ने साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए कालेज परिसर में प्रशिक्षण के लिए कृत्रिम रॉक वाल बनाई है। ट्रायल के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को माउंट क्राफ्ट देहरादून के प्रशिक्षक दीपेश और मोनू ने रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण दिया। बुधवार को पहले दिन क्लाइंबर इंस्ट्रक्टर मोनू और दीपेश ने सीट हार्नेस, बेल्ट बांधने, स्क्रू गेट, ब्लेयर, क्लाइंबर रोप, कैरेबिनर, डिसेंडर, फिंगर ऑफ एट से रस्सी के सहारे क्लाइंबर को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। पर्यटन विभाग के प्रभारी डा. संजय महर ने कहा कि कृत्रिम रॉक बन जाने से छात्र साहसिक खेलों के साथ ही आपदा प्रबंधन में निपुण हो सकेंगे। रूसा परियोजना के तहत 20 मीटर ऊंची और 5 मीटर चौड़ी कृत्रिम वॉल बनाई गई है। हिमगंगा एडवेंचर के प्रबंधक धर्मेंद्र नेगी ने बताया कि आपदा प्रबंधन व साहसिक खेलों में छात्रों के प्रशिक्षण के लिए अहम साबित होगा। इस मौके पर प्राचार्य डा. उमेश मैठाणी, प्रतिभागी छात्र अनिल पुंडीर, भीम सिंह, प्रियंका, राजेंद्र, कृष्णा, डा. विजय भट्ट,शिशुपाल रावत, डा. विक्रम बर्तवाल, विशाल त्यागी और डा. हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।