6 मार्च को भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगी पाकिस्तान के साथ

 

6 मार्च को भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगी पाकिस्तान के साथ

श्रमिक मंत्र,देहरादून। भारत और पाकिस्तान की टक्कर चाहे किसी भी खेल में हो दोनों मुल्कों के लोगों में एक अलग रोमांच लेकर ही आता है। जब भी दोनों टीमें आपस में टकराते हैं करोड़ों लोगों के दिल और टीवी दोनों चकनाचूर हो जाते हैं। भारतीय फैंस को ऐसा ही एक मंजर आने वाले 6 मार्च को देखने को मिलेगा जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ करेगी। हालांकि दुर्भाग्यवश दोनों टीमें वर्ल्ड कप में इससे पहले दो ही बार खेली है और इस बार तीसरा मौका होगा जब वर्ल्ड कप मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम की बात करें तो पिछले दोनों मुकाबलों को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम किया है। इस हिसाब से भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सौ-प्रतिशत रिकार्ड रहा है। इससे भी दिलचस्प आंकड़ा ये है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के सामने बेबस नजर आई है और एक बार भी 100 का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी एनकाउंटर की बात करें तो दोनों टीमें आपस में 2 जुलाई 2017 को इंग्लैंड में भिड़ी थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे।पाकिस्तान की टीम इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 74 रन पर आलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 95 रनों से ये मैच आसानी से जीत लिया था। भारतीय गेंदबाज एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिया था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज नशरा संधू ने 4 विकेट हासिल किया था। भारत की तरफ से पूनम रावत ने 47 और सुषमा वर्मा ने 33 रनों की पारी जबकि पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सना मीर ने 29 रन की पारी खेली थी। देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास।

One thought on “6 मार्च को भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगी पाकिस्तान के साथ

Comments are closed.