छह घंटे बाद भी पीलीभीत लगातार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के साथ आगे

छह घंटे बाद भी पीलीभीत लगातार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के साथ आगे

श्रमिक मंत्र, देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 में छह घंटे के मतदान के दौरान 59 विधानसभा क्षेत्र में दिन के एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हो गया था। छह घंटे के बाद भी पीलीभीत लगातार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के साथ आगे है। दूसरे स्थान पर लखीमपुर खीरी जिला है। हरदोई, सीतापुर, लखनऊ तथा उन्नाव के मतदाता अभी भी उदास से हैं। पीलीभीत में एक बजे तक 41.23, लखीमपुर खीरी में 40.90, सीतापुर में 36.98, हरदोई में 34.29, उन्नाव में 35.01, लखनऊ में 35.00, रायबरेली में 40.17, बांदा में 37.66 तथा फतेहपुर में 40.35 प्रतिशत मतदान हो गया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान लखीमपुर खीरी में मतदान ठीक-ठाक चल रहा था। लखीमपुर खीरी की लखीमपुर सदर विधानसभा के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाया। इसी दौरान कादीपुर क्षेत्र में एक युवक की अराजकता के कारण मतदान करीब करीब 15 मिनट तक बाधित रहा। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस उसको गिरफ्तार करने के अभियान में लगी है।इसने ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह वाले स्थान पर फेविक्विक डाल दिया। जिससे कारण उसका संचालन बंद हो गया। इसकी सूचना बीएलओ ने अधिकारियों को दी तो वहां खलबली मच गई। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ईवीएम बदलवा दी और करीब 15 मिनट बाद मतदान फिर से बहाल हुआ। लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर सानी पोलिंग बूथ का यह प्रकरण सामने आते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने तत्काल ईवीएम चेंज करा दी वहां मतदान दोबारा शुरू हो चुका है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।