बीजेपी ने आज उत्तराखंड की 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट कर दी जारी 

भाजपा ने आज उत्त्तराखण्ड की 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की कर दी जारी

खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी । हरिद्वार से मदन कौशिक, पुरोला से दुर्गेश लाल, यमुनोत्री से केदार रावत, गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेन्द्र भट्ट, थराली से गोपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग से अनिल नोटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी, घनसाली से शक्तीलाल शाह, देवप्रयाग से विनोद कण्डारी, नरेन्द्र नगर से सुबोध उनियाल, प्रताप नगर से विजय सिंह पॉवर गुड्डू भइया, धनोल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, चकराता से रामसरणं नोटियाल, विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर से सहदेव पुण्डीर, धर्मपुर से विनोद चमोली, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड से खजनदास, देहरादून केन्ट से सविता कपूर, मसूरी से गणेश जोशी, ऋषिकेश से प्रेमचन्द अग्रवाल, बीएचईएल रानीपुर से आदेश चौहान, ज्वालापुर से सुरेश राठौर, भगवान पुर से मास्टर सत्यपाल, रुड़की से प्रदीप बत्रा, खानपुर से कुँवररानी देवयानी , मंगलौर से दिनेश पवार, लक्सर से संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण से यतीश्वरानंद, यमकेश्वर से रेनू बिष्ट, पौढ़ी से राजकुमार कोरी, श्रीनगर से धन सिंह रावत, चोबट्टा खाल से सतपाल महाराज, लेन्सडौन से दिलीप रावत, धारचूला से धन सिंह धमी,डीडीहाट से विशन सिंह चुफाल, पिथौरागढ़ से चन्द्रा पन्त, गंगोलीहाट से फ़क़ीरराम टम्टा, कपकोट से सुरेश गाड़िया, बागेश्वर से चन्दन राम दास, द्वाराहाट से अनिल साहू, सॉल्ट से महेश जीना, सोमेश्वर से रेखा आर्य, अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा, चम्पावत से कैलाश गहतोड़ी, लोहाघाट से पूरण सिंह फर्टियाल।
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवादाता की ये खास रिपोर्ट ।