भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता ने देहरादून 21 कैंट विधानसभा से पेश की अपनी दावेदारी
श्रमिक मंत्र, देहरादून । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता ने देहरादून 21 कैंट विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी करते हुए देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट जी को अपना आवेदन पत्र प्रेषित किया। सचिन गुप्ता ने आवेदन पत्र में लिखा कि वह वर्ष 1989 से राष्ट्रीय स्वमसेव संघ के स्वमसेवक के रूप में संगठन की विचारधारा से जुड़ने का सुअवसर प्राप्त हुआ। देहरादून भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री,नगर निगम पार्षद,भाजयुमो देहरादून महानगर महामंत्री,वर्ष 2013 में पुनः नगर निगम चुनाव में धर्मपत्नी श्रीमती नेहा गुप्ता पार्षद निर्वाचित,2016 से 2020 तक भाजयुमो उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष/रुड़की/हरिद्वार/उत्तरकाशी जिला प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो०,संग्रक्षक स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन,प्रदेश संगठन मंत्री अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन,उपाध्यक्ष श्री श्री बाला जी सेवा समिति आदि अनेको दायित्वों का निर्वाह करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया ।
सचिन गुप्ता ने भाजपा संगठन से आग्रह पूर्वक कहा कि पूर्व में भाजपा संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदार मुझको दी गयी है उसका निर्वाह पूर्ण ईमानदारी-कर्मठता के साथ किया है,गरीब जन तक हर सरकारी योजना का लाभ पहुँचाया गया है, यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद स्वरूप 21 कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी चुनता है तो में संगठन को पूर्ण आश्वस्त करता हूं कि मेरे द्वारा पूर्व की भांति जेस्ट-श्रेस्ट वरिष्ठ-कनिष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं संग, संगठन की रीति नीति,सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। सचिन गुप्ता ने कहा कि उनको आशा है कि भाजपा संगठन के प्रति उनकी सेवा व कर्मठता को देखते हुए पार्टी उनपर अपना विश्वास जताते हुए 2022 के विधान सभा चुनाव में 21 कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रतियाशी घोषित करेगी । श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट ।