सर्वाधिक लाभांश देने वाला उत्तराखंड का पहला निगम बना उत्तराखंड भंडारण निगम सहकारिता मंत्री ने थपथपाई पीठ

सर्वाधिक लाभांश देने वाला उत्तराखंड का पहला निगम बना उत्तराखंड भंडारण निगम सहकारिता मंत्री ने थपथपाई पीठ


श्रमिक मंत्र,देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड भंडारण निगम की पहली वार्षिक  निकाय बैठक देहरादून में संपन्न हुई।
बैठक के पश्चात सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुए  बताया गया कि प्रथम वार्षिक निकाय बैठक में ही सर्वाधिक 20% लाभांश देने वाला उत्तराखंड का  पहला निगम बन गया है। इसके साथ ही सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन  सिंह रावत के द्वारा बताया गया पिछले 4 वर्षों में पहली बार सभी कोऑपरेटिव बैंक घाटे से उबर कर प्रॉफिट में आ गए हैं अब तक सभी कॉपरेटिव बैंक 100 करोड़ के प्रॉफिट में है । इस अवसर पर प्रबंध निदेशक भंडारण निगम मान सिंह सैनी द्वारा निगम के वर्ष 2015-16  वर्ष  2016-17  वर्ष 2017-18 के संतुलन पत्र संचालन मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया प्रबंध निदेशक सैनी ने बताया कि वर्तमान में वर्ष 2020 21 में 12 करोड़ का लाभ निगम के द्वारा अर्जित किया गया है।
इसके साथ ही निगम के द्वारा अंश धारकों को उत्तराखंड सरकार तथा केंद्रीय भंडारण निगम  को 20% लाभांश का चेक सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के द्वारा दिया गया । सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि संचालन मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2021 22 का अब तक 34.63 करोड़ तथा 2022 23 का 37.27 करोड़ का अनुमानित बजट भी अनुमोदित किया गया है।

इसके साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा और साथ में निगम अपनी भंडारण क्षमता दोगुनी करेगा डॉ रावत ने बताया कि किसानों की फसलों को चूहों और कीटनाशकों से बचाव हेतु निशुल्क विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर संचालक मंडल के सदस्य अरुणेंद्र सिंह चौहान अपर सचिव वित्त दिनेश वर्मा संयुक्त निदेशक नियोजन प्रदीप जोशी संयुक्त सचिव सहकारिता राजीव कुमार बंसल महाप्रबंधक केंद्रीय भंडारण निगम राम कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक केंद्रीय भंडारण निगम लखनऊ आशीष गैरोला क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक तथा निगम के संप्रेक्षण गौतम कथूरिया उपस्थित रहे । श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।