उत्तराखंड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
उत्तराखंड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा,निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार,अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून पहुंचे। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने सभी का स्वागत किया
श्रमिक मंत्र,देहरादून। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम ने होटल एलपी विला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखण्ड द्वारा तैयार किये गये ‘उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022’ के लोगो ‘कौथिग’ और मतदाता निर्देशिका का विमोचन किया।
इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देने वाले पोस्टर और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के वीडियो का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।