मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री संसाधन एवं संभावनायें’’-कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पोत परिवहन और जल मार्ग,आयुष,भारत सरकार सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को अलकनंदा घाट, हरिद्वार में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ’’आयुष संवाद’’-उत्तराखंड आयुष: संसाधन एवं संभावनायें’’-कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

श्रमिक मंत्र,देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि जब हम उत्तराखण्ड का 25 वां स्थापना दिवस मनायेंगे, उस समय हमारा राज्य उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में हिन्दुस्तान का अग्रणी राज्य होगा, इसके लिये हम कार्य कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री पोत परिवहन और जल मार्ग, आयुष, भारत सरकार से उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की उत्तराखंड राज्य से जो भी अपेक्षा होगी, उन्हें हम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम विश्व में रोशन किया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अद्भुत कॉरिडोर बना है। अहिल्याबाई होल्कर जी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ के स्वरूप को संवारा है। उन्होंने केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम का उल्लेख करते हुये कहा कि केदारनाथ में 400 करोड़ रूपये की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास हुये है तथा अप्रैल में केदारनाथ में तीसरे चरण के कार्यों की शुरूआत हो जायेगी। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम के लिये 250 करोड़ रूपये की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है,जिसके लिये टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। सर्बानंद सोनोवाल,केन्द्रीय मंत्री पोत परिवहन और जल मार्ग,आयुष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये घोषणा की कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 10 बेड का आयुष हॉस्पिटल उत्तराखंड में स्थापित किया जायेगा, राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक मोबाइल आयुष यूनिट(आयुष रथ) संचालित किये जायेगे, राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राज्य में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की स्थापना की जायेगी, राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत 50 बेड का यूनानी हाॅस्पिटल स्थापित किया जायेगा, 100 आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, नेशनल मेडिकल प्लांट्स बोर्ड की सहायता से 200 स्कूलों में हर्बल गार्डन की स्थापना की जायेगी, नेशनल मेडिकल प्लांट्स बोर्ड की सहायता से उत्तराखंड के तेरह जिलों में तेरह नर्सरियों की स्थापना की जायेगी, मेडिकल प्लांट आदि की अवस्थापना के लिये प्रत्येक वन पंचायत को 15 लाख की सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में मर्म चिकित्सा की व्यवस्था होगी तथा यह देश का प्रमुख केन्द्र बनेगा।


केन्द्रीय आयुष मंत्री ने बताया कि भारत सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को आयुष क्षेत्र के विकास के लिये  सहायता दी जा रही है तथा उत्तराखण्ड को महत्वपूर्ण प्रदेश के रूप में विकसित करेंगे। प्रधानमंत्री जी दिन-रात कड़ी मेहनत व ईमानदारी से देश की सेवा में लगे हुये हैं, जिससे हमें भी प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलता रहता है। उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से हिन्दुस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है।  प्रधानमंत्री हमेशा एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तथा उन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे मेहनत व लगन से उत्तराखंड की जनता की सेवा में लगे है तथा उन्होंने अल्प समय में ही उत्तराखंड की जनता के दिलों में अपना स्थान बना लिया है।


उत्तराखंड के  वन,पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन,श्रम,कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष, आयुष शिक्षा,ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने  कहा कि उत्तराखंड महर्षि चरक ऋषि की धरती है। उत्तराखंड योग,आयुर्वेद, मां गंगा की धरती है।  प्रधानमंत्री जी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया तथा आयुष मंत्रालय का गठन किया, जिसकी वजह से आज आयुष के क्षेत्र में काफी प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में लोगों ने आयुष के महत्व को समझा। उन्होंने बताया कि आज 19 आयुर्वेदिक कॉलेज हैं,जिनमें 11 सौ सीटें हैं।


समारोह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,वैद्य राजेश कोटेचा,सचिव, आयुष मंत्रालय भारत सरकार,डी0 सेन्थिल पाण्डियन, संयुक्त सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा, भारत सरकार, प्रो0 सुनील कुमार जोशी, कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड,सर्बानंद सोनोवाल,मंत्री पोत परिवहन और जल मार्ग,आयुष,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। अलकनन्दा घाट परिसर पहुंचने पर पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड एवं सर्वानन्द सोनोवाल,मंत्री पोत परिवहन और जल मार्ग,आयुष आदि का शाॅल औढ़ाकर, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
मंच का संचालन डाॅ0 नरेश चैधरी,सचिव,रेडक्रास ने किया। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने धन्वन्तरी वन्दना प्रस्तुत की। इसके अलावा डी0ए0वी0 पब्लिक की छात्राओं एवं देव संस्कृति संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों आदि को मंत्र मुग्ध कर दिया। अलकनंदा घाट परिसर में आयुष से सम्बन्धित भव्य स्टाल लगाए गये थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद,चंद्रेश कुमार, सचिव आयुष,डाॅ0 अरुण कुमार त्रिपाठी,निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने,संबंधित विभागों के अधिकारी ने,शिक्षक,छात्र,आदि उपस्थित थे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।