मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने चारधाम यात्रा मार्गों पर अधिक किराया वसूल करने वाले व्यक्तियों का चालान कर गिरफ्तार करने के दिए निर्देश 

 

मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने चारधाम यात्रा मार्गों पर अधिक किराया वसूल करने वाले व्यक्तियों का चालान कर गिरफ्तार करने के दिए निर्देश श्रमिक मंत्र, देहरादून।  चारधाम यात्रा मार्गों पर अव्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने यात्रा मार्गों पर अधिक किराया और सामान का अधिक मूल्य वसूल करने वाले व्यक्तियों का चालान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने जाम की समस्या और यातायात का दबाव कम करने को मालवाहक वाहनों को रात्रि में 10 बजे से सुबह चार बजे तक प्रतिबंधित समय में संचालन की अनुमति देने के निर्देश भी परिवहन विभाग को दिए। मुख्य सचिव डा संधु ने सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्था के संबंध में उच्चाधिकारियों एवं संबंधित जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर मनमाने तरीके से किराया लेने से राज्य की छवि खराब होती है। इसे रोकने को कठोर कदम उठाए जाएं। चारधाम यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित संपन्न कराने को हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।