पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 20 मई से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने चम्पावत जाएंगे 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 20 मई से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने चम्पावत जाएंगे श्रमिक मंत्र, देहरादून। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के नामांकन में न पहुंच पाने पर सीएम हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में आगामी 20 मई से प्रचार प्रसार के लिए चम्पावत जाने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने चम्पावत में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी गहतोड़ी के बारे में भी जानकारी साझा की है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने फेसबुक पर मैसेज लिखा है कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी एक ऐसी विदुषी महिला हैं। जो गृहस्थ जीवन और सामाजिक जीवन, दोनों में समन्वय रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये आज ऐसे मुकाम तक पहुंची हैं। पार्टी ने उन्हें चम्पावत विधानसभा उपचुनाव की चुनौती स्वीकार करने का आदेश दिया है। उन्होंने गोलज्यू महाराज के आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र भरा। उत्तराखंड में दोनों बार 2017 व 2022 में जनता-जनार्दन ने भाजपा को ब्रूट मेजॉरिटी दी। 2017 में तो एक निर्मम बहुमत और 2022 में एक अत्यधिक शक्तिशाली बहुमत भाजपा को दिया है। राज्य में लोकतांत्रिक परंपराएं जीवित रहें, संघर्षशील शक्तियों को आवाज मिल सके और सरकार के ऊपर जनता का अंकुश बना रहे, उसके लिए आवश्यक है कि कांग्रेस को शक्ति मिले। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।