उत्तरकाशी जनपद में मनेरी डैम के पास भागीरथी नदी के टापू में फंसे तीन मजदूर, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम श्रमिक मंत्र, देहरादून। मनेरी डैम के पास एक टापू पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर देर रात एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि टापू पर फंसे लोग दिहाड़ी मजदूरी करते है और मनेरी डैम के पास ही रहते हैं।नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे मजदूर टापू के दूसरी ओर फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात अंधेरे में रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर तीन लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। कुछ बचे लोगों को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात के अंधेरे में और बढ़े जलस्तर के कारण एसडीआरएफ की टीम को लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां अभी पांच और लोगों के फंसे होने की सूचना है। एसडीएम भी यहां स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ ही देर में पहुंचेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
“कार्यकर्ता को अर्जुन बनना होगा न्याय का हक मिलने तक लड़ना होगा”- गरिमा मेहरा दसौनी
कांग्रेस के न्याय पत्र में देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और दलित, पिछड़ों के साथ साथ सामान्य गरीब की…
हर एक जुबां पर पहाड़ की जवानी और पहाड़ के पानी प्रदीप मेहरा की बात
हर एक जुबां पर पहाड़ की जवानी और पहाड़ के पानी प्रदीप मेहरा की बात श्रमिक मंत्र, देहरादून। पहाड़…