15 मई तक रहेगी तापमान में तेजी, इस बार समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसूनश्रमिक मंत्र, देहरादून। अप्रैल की रिकार्ड तोड़ गर्मी झेलने के बाद मई के साथ शुरू हुआ राहत भरा मौसम आगे भी जारी रहेगा। मई व जून में झुलसाने वाली गर्मी के आसार नहीं दिख रहे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 15 मई तक तापमान में तेजी रहेगी। इसके बाद पारे की चाल धीमी पडऩे लगेगी। यहां तक कि दक्षिण पश्चिम मानसून भी इस बार समय से पहले दस्तक दे सकता है।कुमाऊं में अप्रैल तीसरे व चौथे सप्ताह तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा। मई शुरुआत में पहले पश्चिमी विक्षोभ व बाद में बंगाल की खाड़ी में बने असानी चक्रवात के कारण पूर्वी हवा के साथ नमी आने उत्तराखंड में बारिश हुई। इसके चलते मई में तपने वाली हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत पूरी तराई में पारा 33 से 35 डिग्री के आसपास बना रहा। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रभाव के कारण भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश होती है। हवा की दिशा घूमने से तराई तक ठंडी हवा पहुंचने से भी तापमान कम रहता है। डा. सिंह ने बताया कि 20 मई के बाद प्री-मानसून बारिश की संभावना रहेगी। इस कारण तापमान में अधिक तेजी की संभावना नहीं रहेगी। मई के आखिरी दिनों में दो से तीन दिन तापमान में थोड़ी तेजी रहेगी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।