प्रदेश में स्टाफ नर्सों के 2900 पद चल रहे रिक्त, नियुक्ति प्रक्रिया बहुत धीमी

प्रदेश में स्टाफ नर्सों के 2900 पद चल रहे रिक्त, नियुक्ति प्रक्रिया बहुत धीमीश्रमिक मंत्र, देहरादून।  प्रदेश में डाक्टर व टेक्नीशियन ही नहीं, बल्कि स्टाफ नर्सों की भी बहुत अधिक कमी है। पिछले कई वर्षों से सरकारी आंकड़ों में ही 2900 पद रिक्त चल रहे हैं, लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत अधिक धीमी है। आलम यह है कि एक नर्स को दो-दो वार्ड में ड्यूटी करने को मजबूर होना पड़ता है। यह हाल प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों के अलावा डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का भी है। यहां अक्सर ऐसी स्थिति रहती है। 12 मई को अंतरराष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल दिवस को लेकर विशेष रिपोर्ट। कुमाऊं के सबसे बड़े डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के 320 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष 228 ही कार्यरत हैं। इसमें 128 उपनल व आउटसोर्स एजेंसी से हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।