देहरादून के बालावाला, पौड़ी के श्रीनगर और पिथौरागढ़ के कनालीछीना में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज 

देहरादून के बालावाला, पौड़ी के श्रीनगर और पिथौरागढ़ के कनालीछीना में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में सुधार की बहुत जरूरत है। प्रदेश की राजधानी को छोड़ दिया जाए तो दुर्गम में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का खासा आभाव है। ऐसे में प्रदेश से पलायन करना मजबूरी हो जाती है। इनके लिए शासन काफी प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में तीन नए डिग्री कालेज खोले जाने हैं। अब उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा। प्रदेश में जल्द तीन नए महाविद्यालय खुलेंगे। इसके लिए देहरादून में बालावाला, पौड़ी में श्रीनगर और पिथौरागढ़ में कनालीछीना प्रस्तावित किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने तीनों जिले के जिलाधिकारियों से आख्या मांगी है।प्रदेश में वर्तमान में 119 महाविद्यालय हैं, जिनमें करीब 1,07,384 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वहीं, कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद महाविद्यालय दूर होने के चलते स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। ऐसे में नए महाविद्यालय खुलने से इन तीनों क्षेत्रों के आसपास रहने वाले विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर की पढ़ाई करना आसान हो जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।