मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने  सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर घंटाघर, देहरादून में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भाजयुमो द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी का फ्लैग ऑफ किया। सामाजिक एकता के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक किया गया। मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी ने भी रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई।

इस अवसर पर विधायक खजानदास, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री   अजय कुमार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष  अनिल गोयल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल मौजूद थे।

देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट