हरियाणा के एक युवक ने शेयर मार्केट में रकम दोगुनी करने का लालच देकर ग्रामीणों से ठगे एक करोड़ 60 लाख से अधिक

 

हरियाणा के एक युवक ने शेयर मार्केट में रकम दोगुनी करने का लालच देकर ग्रामीणों से ठगे एक करोड़ 60 लाख से अधिकश्रमिक मंत्र, देहरादून।  शेयर मार्केट में 40 दिन में रकम दोगुनी करने का लालच देकर हरियाणा के एक युवक ने ग्रामीणों से एक करोड़ 60 लाख से अधिक की ठगी कर डाली। युवक ने एक फर्जी कंपनी बनाकर ग्रामीणों को उसके शेयर खरीदवाए थे। पीड़ि‍तों में हरिद्वार के अलावा देहरादून जिले के एक अधिवक्ता समेत 100 से अधिक लोग शामिल हैं। पुलिस ने युवक को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में घटना का पर्दाफाश करते हुए सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि 27 दिसंबर 2021 को खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनपुरी गांव निवासी रामधन ने खानपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि रविंद्र कुमार नामक युवक व उसके स्वजन ने स्क्रोल इंडिया नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई। इसके बाद आरोपित ने उसे और उसके साथियों को कंपनी के माध्यम से पैसे शेयर मार्केट में लगाकर दोगुने पैसे दिलवाने का लालच दिया। ऐसा कर उन्होंने एक करोड़ 60 लाख की धोखाधड़ी कर दी। रामधन की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।