उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जिले में कई परिवार सरकारी-गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से अपने आंगन में उगा रहे फल-सब्जियां

 

उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जिले में कई परिवार सरकारी-गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से अपने आंगन में उगा रहे फल-सब्जियांश्रमिक मंत्र, देहरादून।  नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जिले की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति को चिंताजनक माना गया है। हालांकि सुकून इस बात का है कि स्वस्थ जीवन को लेकर परिवार जागरूक भी होने लगे हैं। इसी कड़ी में कई परिवार सरकारी-गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से अपने आंगन में ही जैविक तरीके से पोषक तत्व युक्त फल-सब्जियां उगा रहे हैं। जिले में ऐसी पोषण सुरक्षा की शुरुआत हो चुकी है ताकि बच्चों को कुपोषण और महिलाओं में खून की कमी (एनीमिया) को दूर किया जा सके। रिलायंस फाउंडेशन ने जिले में भटवाड़ी ब्लाक के 12 और डुंडा ब्लाक में 20 गांवों के ग्रामीणों को अपने आंगन में पोषण वाटिका बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया। आंगन में तैयार पोषण वाटिकाओं से इन परिवारों को पोषण युक्त सब्जियां मिल रही हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।