ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उत्तराखंड के गावों मे सुविधा सुसज्जित करने के निर्देश दिए

 

ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उत्तराखंड के गावों मे सुविधा सुसज्जित करने के निर्देश दिएश्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्तराखंड में शहरों की भांति अब गांव भी स्मार्ट बनेंगे। इसके लिए उन्हें कंप्यूटर, इंटरनेट, पानी, बिजली, शौचालय समेत सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।पंचायती राज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को पंचायतीराज निदेशालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों को आय के स्रोत बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस कड़ी में जिन क्षेत्रों में सैलानी अधिक आते हैं, वहां जिला पंचायतें कंजेक्शन टैक्स लागू करें। साथ ही उन्होंने पर्यटन स्थलों के आसपास स्थल चिह्नित कर पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों से कहा कि वे गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने को प्रयासों में तेजी लाएं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्थित सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत घरों व सामुदायिक भवनों में पेयजल एवं शौचालय की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।