सीबीएसई परीक्षा आज से शुरू, विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

 

सीबीएसई परीक्षा आज से शुरू, विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का किया जा रहा पालनश्रमिक मंत्र, देहरादून।  आज से आइएससी यानी बारहवीं की परीक्षा भी शुरू हो रही है। बारहवीं के छात्रों का भी पहला पेपर अग्रेजी का है। वहीं, सीबीएसई की परीक्षा भी आज ही से शुरू हो रही है। सभी विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन कराने के साथ सीटिंग प्लान भी बनाया गया। इसके अलावा कोविड हेल्प डेस्क, थर्मल स्क्रीनिंग व विद्यार्थियों के लिए सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए गोले भी बनाए गए हैं। सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए एक कक्ष में केवल 18 विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। पहले एक कक्ष में 24 विद्यार्थियों को बैठाने की अनुमति थी। कोई विद्यार्थी कोविड पाजिटिव है तो उसकी परीक्षा अलग से क्वारंटाइन रूम में होगी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।