मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केदारनाथश्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी मंगलवार की सुबह धाम पहुंच गए। मुख्यमंत्री यहां केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही वह आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। वहीं धामी के केदारनाथ दौरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह मई को केदारनाथ धाम आगमन की संभावनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है। आगामी छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। वहीं शासन में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन यदि वह आते हैं तो शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हैं।वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी को जब भी समय मिलता है, वह बाबा केदार के दर्शन को चले आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ धाम के प्रति अगाध आस्था है। केदारपुरी पुनर्निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।