ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा तहसील के बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई डकैती श्रमिक मंत्र, देहरादून। ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा तहसील के झनकट में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई डकैती का पर्दाफश हो गया है। वारदात को राजस्थान के झुनझुन से आए दो बदमाशों ने अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.70 हजार रुपए की नगदी व घटना में प्रयुक्त एक-एक तमंचा व चाकू भी बरामद किया है। जबकि मुख्य आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। झनकट कस्बे के सितारगंज मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में छह अप्रैल को दिन दहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे और चाकू की नोक पर शाखा प्रबंधक समेत चार कर्मियों को कैश रूम में बंद कर दिया था। जिसके बाद बदमाश बैंक से 4.82 लाख रुपए की नगदी लूटकर भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों के विरुद्घ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वारदात के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने एएसपी अपराध हरीश वर्मा व सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में दस टीमों में जिले के सर्वेश्रेष्ठ पुलिस अधिकारियों को खुलासे में लगाया था। एसएसपी मंजूनाथ ने सोमवार को कोतवाली में बैंक लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इसके अनावरण के लिए पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत की। आरोपित लूटकांड को अंजाम देने के बाद बाइक से मुख्य मार्ग से ना जाकर गांव के रास्तों से पीलीभीत, नबाबगंज से बरेली एक होटल में पहुंचे थे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।