जून के दूसरे सप्ताह में आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

जून के दूसरे सप्ताह में आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सीईओ व प्राधानाचार्यों को त्रुटिरहित और जल्द कापियों के मूल्यांकन के निर्देश दिए हैं। 2020 में कोरोना के चलते परीक्षा दो पाली में हुई थी। लाकडाउन के चलते जो पेपर रह गए थे वह बाद में कराए गए। वहीं 2021 में शीर्ष कोर्ट के आदेशानुसार 9वीं व 11वीं के रिजल्ट के आधार पर क्रमश: 10वीं व 12वीं में प्रोन्नत किया गया था। इस बार एक साल बाद महामारी का प्रकोप कम होने पर परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। कापियों के मूल्यांकन कार्य को लेकर रामनगर मेें जिले के सीईओ व प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इस दौरान त्रृटि रहित मूल्यांकन करने पर अधिकारियों का मुख्य रूप से फोकस रहा। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सीईओ नियंत्रकों व मूल्यांकन केंद्र के प्रधानाचार्य उपनियंत्रकों को बुलाया गया था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।