देहरादून अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने मौसम के पूर्वानुमान को अवगत कराया

 

देहरादून अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने मौसम के पूर्वानुमान को अवगत कराया श्रमिक मंत्र, देहरादून।  देहरादून अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा ने अवगत कराया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वार अपराह्न 01 बजे पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ वर्षा/आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि/झक्कड़ (60-70 कि0मी0/घंटा से बढ़ कर 80 कि0मी0/घंटा तक) की संभावना व्यक्त की गयी है।उन्होंने संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की सेवाओं को तत्पर रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर एवं सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यवाही करेंगे व जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून के दूरभाष नं0 0135-2726066 (टोल फ्री नं0-1077) पर भी सूचना से तत्काल अवगत करायेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।