दिल्ली में सीएनजी पर सब्सिडी की मांग को लेकर आटो-टैक्सी चालक हड़ताल पर

 

दिल्ली में सीएनजी पर सब्सिडी की मांग को लेकर आटो-टैक्सी चालक हड़ताल पर

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि ने मध्य वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है। खासकर आटो और टैक्सी चालकों की कमाई पर बुरा असर पड़ा है। किराया बढ़ा नहीं ऊपर से सीएनजी के दामों में इजाफे ने आटो-टैक्सी चालकों को बुरे दौर में ला दिया है, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस बीच सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी और इस पर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार से सीएनजी पर सब्सिडी की मांग को लेकर आटो-टैक्सी चालक हड़ताल पर हैं। इससे सोमवार सुबह से ही लोगों को दिक्कत पेश आ रहे हैं। आटो-टैक्सी की हड़ताल के चलते प्रभावित होने वाले की संख्या लाखों में है, जिन्हें सोमवार सुबह से ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इस हड़ताल में आटो और टैक्सी चालकों के साथ मिनी बस चालकों के के भी कई संगठन शामिल हैं। बताया जा रहा कि आटो-टैक्सी की विभिन्न यूनियनों की ओर से किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने और सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की जा रही है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।