दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जारी किए नए दिशानिर्देश

दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जारी किए नए दिशानिर्देश

श्रमिक मंत्र, देहरादून। राजधानी के स्कूलों में कोरोना के लगातार मामले सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा, स्कूल की जिस कक्षा में या जिस हिस्से में संक्रमित मिले, उसे अस्थायी रूप से बंद कर देना चाहिए। पूरे स्कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही स्कूल बंद करना चाहिए।
इससे पहले बृहस्पतिवार को जारी एडवाइजरी में शिक्षा निदेशालय ने सलाह दी थी कि किसी छात्र या अध्यापक के संक्रमित होने पर पूरे स्कूल को बंद कर देना चाहिए। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने के लिए नहीं कहा है। स्कूल को पूरी तरह से बंद करने का फैसला तभी लें, जब एकसाथ कई हिस्सों में संक्रमण के मामले सामने आएं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।