पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से विधायक हरीश धामी cm पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से विधायक हरीश धामी cm पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  प्रदेश में नई नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस के भीतर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। नाराज चल रहे करीब 10 विधायकों ने बुधवार को भी गुपचुप तरीके से बैठकों का सिलसिला जारी रखा। नवनियुक्त पदाधिकारियों से इन विधायकों ने दूरी बनाई हुई है। असंतोष प्रबंधन में जुटी पार्टी भी इससे असहज है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से विधायक हरीश धामी ने बगावती तेवर अपनाते हुए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रदेश में पार्टी की बदहाली के लिए प्रभारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि विधायक जल्द ही अलग दल बनाने का निर्णय ले सकते हैं। धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने के साफ संकेत देकर कांग्रेस में सनसनी फैला दी है। उधर, प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष करन माहरा ने विधायकों की नाराजगी और उनकी बैठकों को एक बार फिर सिरे से खारिज किया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।