पेट्राेल-डीजल और रसाेई गैस की बढ़ती कीमताें के बाद अब बेकरी बिस्किट व रस 15 प्रतिशत तक होंगे महंगे

पेट्राेल-डीजल और रसाेई गैस की बढ़ती कीमताें के बाद अब बेकरी बिस्किट व रस 15 प्रतिशत तक होंगे महंगे

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  मंहगाई की मार से जूझ रही जनता काे एक और झटका लगने वाला है। लाेग पहले ही पेट्राेल-डीजल और रसाेई गैस की बढ़ती कीमताें से परेशान है। अब पंजाब में 15 अप्रैल से बेकरी बिस्किट व रस 15 प्रतिशत तक महंगे हाे जाएंगे। यह फैसला पंजाब भर से बेकरी उत्पाद बनाने वाले मैन्यूफेक्चरर की लुधियाना के एक हाेटल में हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान रा मटीरियल में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर चर्चा की गई। कारोबारियों ने कहा कि आयल, घी, मैदे, चीनी और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते अब दामों काे 15 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।