चारधाम यात्रा को लेकर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने लगाई रिकार्ड यात्रियों के पहुंचने की उम्‍मीद

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने लगाई रिकार्ड यात्रियों के पहुंचने की उम्‍मीद

श्रमिक मंत्र, देहरादून। कोरोना संक्रमण कम होने के कारण दो साल बाद चारधाम यात्रा के लिए लोगों के खासा उत्‍साह दिखाई दे रहा है। यात्रा क्षेत्रों में स्थित होटलों में 40 से 70 प्रतिशत तक की बुकिंग मिल चुकी है। वहीं शनिवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी यात्रा को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्‍हें भी इस बार यात्रा में रिकार्ड यात्रियों के पहुंचने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने कहा है कि इस बार की यात्रा सभी रिकार्ड तोड़ेगी। कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही होटल भी बुक होने लगे हैं। अगर आप भी चारधाम यात्रा के लिए आने का विचार कर रहे हैं तो इस खबर को ध्‍यान से पढ़ लें। आगामी तीन मई को चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट छह और बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई 2022 को आम जनता के दर्शनार्थ खुल जाएंगे।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।