हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, एक्‍यूआइ 300 पार

 

हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, एक्‍यूआइ 300 पार

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  हरियाणा में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति बनी हुई है। राज्‍य के अधिकतर स्‍थानों पर पिछले 8-10 दिनों से एक्‍यूआइ 300 से लेकर 400 या उससे अधिक दर्ज अधिक दर्ज किया जा रहा है। हिसार और बहादुरगढ़ सहित कुछ स्‍थाानों यह 500 के करीब पहुंच गया है। इस बार पीएम यानि कण प्रदूषण की मात्रा बेहद अधिक होने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरा बढ़ गया है। कण प्रदूषण इतना खतरनाक है कि आपके फैंफडों में चला जाए तो कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। पीएम को पार्टिकुलेट मैटर या कण प्रदूषण कहा जाता है, जो कि वातावरण में मौजूद ठोस कणों और तरल बूंदों का मिश्रण है। हवा में मौजूद कण सूक्ष्‍म होते हैं और इन्‍हें नग्‍न आंखों से नहीं देखा जा सकता है। इन कणों को केवल इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का उपयोग करके देखा जा सकता है। कण प्रदूषण में पीएम 2.5 और पीएम 10 शामिल हैं जो बहुत खतरनाक होते हैं। पीएम 2.5, 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम ही रहना चाहिए। पीएम 10 और 2.5 धूल, निर्माण की जगह पर धूल, कूड़ा व पुआल जलाने से ज्यादा बढ़ता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।